Shemford School

(A Unit of shri Krishna Nand J.D Education Society) Sr. Sec. School Affiliated To CBSE (New Delhi) Aff. No. 3530490

 
 

Challenging Academics

At Shemford we provide a challenging and enriching curriculum and a supportive environment which are beneficial in achieving these goals.

Extracurricular Activities

We teach students Fine-Motor Skills, Patience, Respect, and How to be a part of the team by introducing them to various sports and other co-curricular activities.

State-Of-The-Art Infrastructure

While offering so many activities we also provide a good campus infrastructure with the state-of-the-art facilities that are required for the students to pursue their dreams and passion.

Mandatory Public
Disclosure
Transfer Certificate
Verification

Welcome To Shemford

At Shemford Haldwani Intellectual development and character development go hand in hand. Our exceptional teachers, talented students, and supportive community collaborate to ensure that each student has enriching learning and personal growth opportunities. We are committed, as individuals and as a community, to create a welcoming and inclusive atmosphere.

Read More

News & Announcements

  • 17 Nov
  • 2023

शैमफोर्ड स्कूल के छात्र कनिष्क सुयाल का देश के प्रतिष्ठित संस्थान आरआईएमसी देहरादून में चयन

देश के प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून की परीक्षा में शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी के छात्र कनिष्क सुयाल का उत्तराखंड राज्य की एकमात्र सीट के लिए चयन हुआ है। आरआईएमसी की परीक्षा में देशभर से 25 सीटों में 24 छात्रों का चयन हुआ है उनमें से उत्तराखंड की एकमात्र सीट के लिए पूरे प्रदेश से कनिष्क का चयन होना विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। कनिष्क की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकेडमिक्स अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, समस्त विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक दयासागर बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2016 में शैमफोर्ड विद्यालय की स्थापना के अल्प समय में ही विद्यालय से छात्रों का चयन एनआईटी, सेना, नवोदय विद्यायल एवं सैनिक स्कूल के लिए हुआ है। अब देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आरआईएमसी में कनिष्क का चयन होना विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को दर्शाता है। इस उपलब्धि के लिए कनिष्क और सभी अध्यापकों की कड़ी मेहनत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों के लिए विशेष कार्यशालाओं का आयोजन करते रहता है। प्रधानचार्या संतोष पांडे ने कहा कि कनिष्क अपनी कक्षा में हमेशा अव्वल और संयमित रहा है। उनकी इस सफलता में विद्यालयों के अध्यापकों, उसके अभिभावकों का विशेष योगदान है। कनिष्क ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों, विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या को दिया जिनके मार्गदर्शन में ही इस सफलता को हासिल किया। कनिष्क ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट द्वारा सभी बच्चों को अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रेरित किया जाता है। वे मुझे भी अक्सर व्यक्तिगत रूप से बुलाकर पूर्व के प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए और उन प्रश्न पत्रों को नियमित समय के अंतराल में हल करने के लिए प्रेरित किया करते थे और अनुशासित रहने की सलाह देते थे। मेरे माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी और मेरे परिवार ने भी हमेशा मेरा साहस बढ़ाया। मैंने तैयारी के दौरान नियमित 8 घंटे की पढ़ाई की और भविष्य में आईआईटी में जाकर देश के लिए अपनी सेवाएं दूंगा। कनिष्क सुयाल का जन्म ग्रामीण परिपेक्ष में एक साधारण परिवार में हुआ है उनकी माताजी श्रीमती रत्ना सुयाल ग्राम बैड़ापोखरा की उप ग्राम प्रधान है एवं पिताजी प्रदीप सुयाल एक सफल व्यवसायी हैं। कनिष्क के बड़े भाई भी यूपीईएस देहरादून से बीटेक कर रहे हैं।

  • 18 Nov
  • 2023

शैमफोर्ड स्कूल में पंचम वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का पंचम वार्षिकोत्सव ‘‘एलिजियम 2023’’ शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आईपीएस श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी, नैनीताल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तथा डॉ० मोहन सिंह बिष्ट, विधायक लालकुंआ एवं हरेन्द्र कुमार मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल एशोशिएसन के अध्यक्ष, विभिन्न स्कूलों के मैनेजर एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद नारायण मीणा, विशिष्ट अतिथि डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से की गई। नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा ओशन थीम पर प्रस्तुत नृत्यों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्या सन्तोष पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा भविष्य में छात्रों को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित कर विजेताओं को सम्मानित किया एवं अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास किये जा प्रयासों की सराहना की और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को सराहा। उन्होंने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम सर्वांगीण विकास में सहायक है बच्चों ने जिस आत्मविश्वास के साथ शानदार प्रस्तुतियाँ दी उसमें सभी शिक्षकों की अथक मेहनत की झलक परिलक्षित होती है। उन्होंने अल्प समय में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और कहा की विद्यालय भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने आरआईएमसी में चयनित छात्र कनिष्क सुयाल को विशेष तौर पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को अच्छे डॉक्टर्स, एंजिनीयर्स, ऑफिसर्स बनने के साथ एक अच्छा नागरिक बनने की अपील की जो आने वाले व्यक्त में देश को संभाल सके। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष में स्किल एजुकेशन पर बल दिया जिससे बच्चे लाइफ में आने वाली चुनौतियों को समझ सके। उन्होंने बच्चों को विशेष तौर पर नशे और सोशल मीडिया की बचने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को अकेडमिक्स के साथ-साथ अन्य को-करीकुलर गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ की सराहना की और कहा की निश्चित ही भविष्य में विद्यालय नई ऊँचाईयों को छूँएगा और विद्यालय के बच्चे क्षेत्र और देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होनें बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर बल दिया। चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों, अभिभावकों और समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में आधुनिक टीचिंग उपकरणों और प्रयोगात्मक विधियों से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है जिससे प्रत्येक बच्चा सीख सके। उन्होंने सभी अभिभावकों के विद्यालय प्रबंधन पर विश्वास के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में और बेहतर परिणामों की आशा व्यक्त की। उन्होंने वर्षभर प्रचार प्रसार के लिए मीडिया का भी आभार व्यक्त किया। अंत में डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चेयपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट एशोशिएट डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी, प्रधानाचार्या सन्तोष पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, डॉ अनिल यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज बिष्ट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट हिमालयन ग्राम विकास संस्थान, सहित अभिभावक व अतिथि उपस्थित रहे।

  • 23 Dec
  • 2023

शैमफोर्ड स्कूल के छात्र अक्षत गिरी का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटाहल्दू हल्द्वानी के छात्र अक्षत गिरी का 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। शुक्रवार को देहरादून के झाझरा में आयोजित 31वीं राज्य बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्तराखंड के 13 जिलों से आये 130 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने शोध प्रस्तुत किये उनमें से 16 बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। राष्ट्रीय स्तर में नैनीताल जनपद से अक्षत का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस हेतु किया गया। नैनीताल जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षत ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। 31वीं राज्य बाल विज्ञान कांग्रेस के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी बाल वैज्ञानिकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए नई तकनीकी, नवाचार और प्रोद्योगिकी के बेहतर उपयोग करने तथा हर बच्चे में वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर बल दिया। ग्रुप लीडर अक्षत गिरी ने अकादमिक निदेशक श्रीमती अंजू भटृ के मार्गदर्शन में वर्तमान में उगायी जा रही फसलों में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं तथा रोगों पर सर्वेक्षण किया था और तीन महीनों तक इस पर शोध किया। शोध प्रस्तुतीकरण के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार की समस्याओं तथा उनके समाधानों पर चर्चा की। उन्होंने इस हेतु उनके और मार्गदर्शन टीम द्वारा बनाई गयी मोबाईल एप्लिकेशन की जानकारी साझा की तथा बताया किस प्रकार से किसान एप के जरिए फसलों को उगाने में आने वाली समस्याओं तथा उनके समाधानों की वीडियोज़ के माध्यम से जानकारी लेकर लाभान्वित हो सकते है और सुरक्षित पोषक गुणवत्तायुक्त खाद्य पैदावार कर सकते हैं। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयन हेतु अक्षत को विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकेडमिक्स एवं मेंटोर अंजू भट्ट तथा प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

  • 18 Feb
  • 2024

शैमफोर्ड स्कूल में मनाया वार्षिक खेल दिवस

शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में रविवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि, विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट द्वारा मशाल जलाकर वार्षिक खेल समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने विद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट पेश की। उन्होंने छात्र-छात्राओं की वर्षभर की खेल उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। स्कूल के छात्रों ने मार्च पास्ट, बैंड डिस्प्ले, मास पीटी, ट्रैक इवेंट्स, ऐरोबिक्स की प्रस्तुति दी। विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, बाधा दौड़, बनाना रेस आदि खेलों में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्री-प्राइमरी वर्ग के लिए आयोजित बनाना रेस में जय उपाध्याय ने प्रथम, श्लोक गोस्वामी द्वितीय तथा कृष्णा मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के लिए आयोजित हर्डल रेस में वेदिका पालीवाल प्रथम, अश्मिका द्वितीय तथा पल्लवी पांडे तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में गरिमा चौहान प्रथम, भाविका रावत द्वितीय तथा गरिमा फरत्याल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अभय प्रथम, प्रणव द्वितीय तथा रवींद्र तृतीय स्थान पर रहे। वालीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में ब्लू हाउस विजेता रहा। कबड्डी बालक वर्ग में ग्रीन हाउस विजेता रहा। जूनियर फुटबॉल में रेड हाउस तथा सीनियर फुटबॉल में ब्लू हाउस विजेता रहा। शैम रेड हाउस ने सभी खेलों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी लेमन रेस, सैक रेस आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने छात्रों को बताया कि खेल शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। मेडल मिलना या न मिलना महत्व नहीं रखता, बल्कि खेलते वक्त विभिन्न प्रकार के अनुभवों का अनुभव भी होता है, जो हमें जीवन पर्यन्त काम आता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमें फिट रहने, सक्रिय रहने, अनुशासन, आत्मविश्वास के साथ ही टीम भावना पैदा करने में मदद करते है। उन्होंने सभी छात्रों को ईमानदार, अनुशासित और समय का पाबंद रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट, एशोसिएट डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी, विनोद खोलिया, ललित मोहन बिष्ट, सुनील बिष्ट एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

  • 26 Jan
  • 2024

शैमफोर्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया 75वाँ गणतंत्र दिवस

शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हल्द्वानी में 75वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की संस्थापक श्रीमती माधवी बिष्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों में नन्हे मुन्हे बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट ने बच्चों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस, गणतंत्र की आत्मा से रूबरू होने के लिए संविधान की प्रस्तावना है। विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए। शिक्षा ही सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने का माध्यम है। प्रधानाचार्या श्रीमती सन्तोष पाण्डेय ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व से सभी को अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को गणतंत्र की परिभाषा बतायी तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर इन्टरनैशनल इंग्लिश ओलंपियाड के गोल्ड मेडल विजेता प्रतिभागियों शिवांगी भौरयाल, जितेंद्र कबड़वाल, प्रियंका सुनाल, कुशाग्र जोशी, नौमन खान, दिव्यांश पांडे, वानिया जोशी, यशस्वी माजिला, काजल जोशी, पाखी जोशी, कनिष्क सुयाल को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, ललित मोहन बिष्ट, सुनील बिष्ट एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Our Management Team

"Mr. Daya Sagar Bisht B.A., LLM (Senior Advocate, High Court of Uttarakhand)) received many prestigious awards like Uttarakhand Icon award in 2020, Best Policy Makers of School award Uttarakhand in 2017, Uttarakhand Education Award awarded by Dainik Jagran in 2019 is a Visionary with a Multidynamic personality & excellent managerial skills. SHEMFORD Haldwani is a school devoted to learning, based on technology in a stress-free environment. Furnished with Scientific Equipment, Musical Instruments, Sports Paraphernalia, SHEMFORD Haldwani is a school with a difference. SHEMFORD Haldwani is a school where our committed and dedicated staff pays complete attention to the all-round development of each child. It is a school where parents also participate whole heartedly to facilitate in the growth of our SHEMFORD Stars". "Some flowers blossom best in sunlight while some do well in shade; remember we must select the place where we grow best."


Chairman

Mr. Daya Sagar Bisht (Senior Advocate, High Court Of Uttarakhand)

view all

Take a Tour of Shemford Campus

Latest Events

NCC 'A ' Certificate

2nd Feb 2022 6 : 00 - 8 : 00

Cadets from 5 different schools appeared for final exam for ...

Read More

Annual Day Celebration

19th Nov 2022 16 : 00 - 18 : 00

Shemford Sr. Sec. School celebrated its fourth Annual Day "E...

Read More

Republic Day Celebration

26th Jan 2023 9 : 00 - 12 : 00

74th Republic Day was Celebrated at Shemford Sr. Sec. School...

Read More

Get In Touch

Our Partners

Parents Testimonials

Visitors Testimonials

Register now!